नई दिल्ली: अगले महीने 1 सितंबर से रोजमर्रा से जुडे कई बड़े बदलाव होने जा रहे है। इसका असर सीधे आपके जेब पर पड़ेगा।
बदलाव ईपीएफ से लेकर चेक क्लियरिंग और बचत खाते पर ब्याज से लेकर एलपीजी नियम, कार ड्राइविंग और गूगल, गूगल ड्राइव जैसी सेवाओ पर होने जा रही है।
1 सितंबर से ये 8 नियमों में हो रहा बदलाव
1. पीएफ नियम में होगा बदलाव: अगले महीने 1 सितंबर से आपका यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हुआ तो आप आपके प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में क्रेडिट नहीं कर सकेंगे।
2. बदल रहा है चेक क्लिरिंग सिस्टम: अब 1 सितंबर से 50,000 रुपए से अधिक का चेक जारी करना आपके लिए दिक्कत भरा हो सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि बैंकों ने अब पॉजिटिव पे सिस्टम को लागू करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर बैंक 1 सितंबर से पीपीएस लागू करने जा रहे हैं।
3. पीएनबी के सेविंग्स अकाउंट पर घटेगा: पंजाब नेशनल बैंक 1 सितंबर 2021 से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर में कटौती करने वाला है।
यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है। बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 फीसदी से घटाकर 2.90 फीसदी करने का फैसला किया है। बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा।
4. गैस सिंलेडर मिलने का समय में बदलाव: हर महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें तय की जाती हैं।
वहीं धारानौला गैस सर्विस की ओर से गैस वितरण का समय बदल जाएगा। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गैस बांटने के समय में बदलाव किया गया है।
5. कार इश्योरेंस का नियम में होगा बदलाव: मद्रास हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि 1 सितंबर से जब भी कोई नया वाहन बिकेगा तो उसका बंपर टू बंपर इंश्योरेंस अनिवार्य होना चाहिए।
यह इंश्योरेंस पांच साल की अवधि के लिए ड्राइवर, पैसेंजर और वाहन के मालिक को कवर करने वाले इंश्योरेंस के अतिरिक्त होगा।
बता दें कि बंपर-टू-बंपर इंश्योरेंस में वाहन के उन हिस्सों को भी कवर मिलेगा, जिनमें आम तौर पर बीमा कंपनियां कवर नहीं देती हैं।
6. ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन खरीदना महंगा: भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 1 सितंबर से महंगा हो जाएगा।
यूजर्स को बेस प्लान के लिए 399 रुपए की जगह 499 रुपए देने होंगे। यानी यूजर्स को 100 रुपए ज्यादा भुगतान करना होगा। इसके अलावा 899 रुपए में यूजर्स दो फोन में ऐप चला पाएंगे।
साथ ही इस सब्सक्रिप्शन प्लान में एचडी क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा 1,499 रुपए में 4 स्क्रीन पर इस ऐप को चला सकेंगे।
7. अमेज़न लॉजिस्टिक की कीमत बढ़ेगी: अमेजन डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने से लॉजिस्टिक कीमत में इजाफा कर सकती है।
इससे 1 सितंबर से अमेज़न से सामान मंगाना महंगा हो जाएगा। ऐसे में 500 ग्राम के पैकेज के लिए 58 रुपए देने पड़ सकते हैं। वहीं रीजनल कॉस्ट 36.50 रुपए होगी।
8. इस तरह के ऐप पर लगेगा प्रतिबंध: गूगल की नई पॉलिसी 1 सितंबर से लागू हो रही है।
इसके तहत फेक कंटेट को प्रमोट करने वाले ऐप्स पर 1 सितंबर से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि ऐप डेवलपर्स की ओर से लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किए जा रहे ऐप्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
दरअसल, गूगल प्ले स्टोर के नियमों को पहले से ज्यादा सख्त किया जा रहा है।
वहीं गूगल ड्राइव यूजर्स को 13 सितंबर को नया सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इससे इसका इस्तेमाल पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा।