Unlimited 5G Data : भारतीय बाजार में अब रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के Subscribers को Unlimited 5G सेवा का मजा मिल रहा है।
योग्य Subscribers को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अनलिमिटेड डाटा भी मिल रहा है। हालांकि, इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं।
अनलिमिटेड 5G डाटा की शर्तें
अनलिमिटेड 5G डाटा पाने के लिए आपके पास कम से कम 239 रुपये का सक्रिय प्लान होना चाहिए। लेकिन अगर आपका Plan 239 रुपये से कम का है, तो आप 61 रुपये के 5G अपग्रेड प्लान से इस समस्या को हल कर सकते हैं।
61 रुपये का 5G अपग्रेड प्लान
रिलायंस जियो ने 61 रुपये का 5G अपग्रेड प्लान पेश किया है। इस प्लान से 4G यूजर्स को अतिरिक्त डाटा मिलता है और 5G कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में रहने वाले और 5G फोन का उपयोग करने वाले सब्सक्राइबर्स को Unlimited 5G डाटा मिलता है। यह प्लान मौजूदा सक्रिय प्लान की वैधता के साथ 6GB अतिरिक्त Data भी देता है।
अगर आपका प्लान 239 रुपये से कम का है, तो आप 61 रुपये का यह प्लान ले सकते हैं और Unlimited 5G डाटा का मजा ले सकते हैं, बिना मौजूदा प्लान खत्म होने का इंतजार किए।
ध्यान दें, Unlimited 5G डाटा का फायदा उठाने के लिए आपके क्षेत्र में 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए और आपके पास 5G सपोर्ट वाला फोन होना चाहिए।