Vi ने मात्र 82 रुपये में लॉन्च किए नए OTT प्लान, आज ही कराये रिचार्ज

Central Desk
2 Min Read

Vi launches new Plan: Jio, Airtel और वोडाफोन आइडिया देश की तीन प्रमुख Telecom Companies हैं। सभी कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए नए Plans Launched करती रहती है।

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone idea ने अब एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने यह Plan Prepaid Users के लिए लॉन्च किया है। Vi ने अपने नए प्लान से बड़ा धमाल मचाया है।

Vodafone Idea Rs 82 Plan

Vi ने मात्र 82 रुपये में लॉन्च किए नए OTT प्लान, आज ही कराये रिचार्ज Vi launches new OTT plan for just Rs 82, recharge today itself

वोडाफोन आइडिया का 82 रुपए वाला प्लान 4GB डेटा के साथ आता है। इसकी वैलिडिटी 14 दिनों की है।

इस प्लान के साथ मिलने वाला OTT सब्स्क्रिप्शन SonyLIV Mobile है। सोनी लिव मोबाइल की वैलिडिटी 28 दिन होगी। तो इस तरह जहां डेटा बेनेफिट 14 दिनों में ही खत्म हो जाएगा, वहीं OTT सब्स्क्रिप्शन 28 दिनों तक चलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा यह Plan Service Validity ऑफर नहीं करता। इस प्लान को एक एक्टिव सर्विस वैलिडिटी प्लान के ऊपर रिचार्ज किया जा सकता है।

Vi ने मात्र 82 रुपये में लॉन्च किए नए OTT प्लान, आज ही कराये रिचार्ज Vi launches new OTT plan for just Rs 82, recharge today itself

Vodafone idea के पास सोनी Liv Benefit के साथ आने वाले और भी Prepaid Plans मौजूद हैं। उन प्लांस की कीमत 369 रुपए, 698 रुपए और 903 रुपए है। 698 रुपए वाला प्लान भी एक डेटा वाउचर है, जबकि 369 रुपए और 903 रुपए वाले प्लांस सर्विस वैलिडिटी ऑफर करते हैं।

SonyLIV Subscription के साथ यूजर्स अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पसंद किए जाने वाले टीवी शोज और फिल्में देख सकते हैं। साथ ही Users Ad-Free Content देखने में सक्षम होंगे।

एलीजिबल पैक के साथ रिचार्ज करने पर यूजर्स को SMS में एक लिंक मिलेगा जिसके जरिए वे SonyLIV Premium का Subscription पा सकेंगे। इसके अलावा Vi के पोर्टफोलिओ में Postpaid Plan भी हैं जो बिना अतिरिक्त खर्च के SonyLIV का Access Offer करते हैं।

Share This Article