Whatsapp Not Work Smartphones: मेटा ने WhatsApp को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे कई Users को झटका लग सकता है। KaiOS में अब WhatsApp वर्क नहीं करेगा।
यह कोई पहली बार नहीं है जब मेटा ने ऐसा फैसला लिया है। नवंबर 2021 में भी Android 4.0.3, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 में WhatsApp वर्क करना बंद कर चुका है।
किन फोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp
रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp ने KaiOS 2.5.4 या इसके बाद वाले वर्जन्स पर काम करना बंद कर दिया है। इसका मतलब है कि Jio Phone और Nokia 6300 4G जैसे फोन्स पर WhatsApp अब नहीं चलेगा।
Social Media पर यूजर्स ने भी इसकी जानकारी दी है कि उनके फोन में WhatsApp अचानक वर्क करना बंद कर दिया है, और Reinstall करने पर भी यह समस्या हल नहीं हो रही है।
KaiOS की वेबसाइट पर जानकारी
KaiOS की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि WhatsApp को 25 जून 2024 से बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके बाद नए यूजर्स इसे डाउनलोड और लॉगइन नहीं कर पाएंगे, जबकि मौजूदा यूजर्स 2025 की शुरुआत तक इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।
KaiOS का उपयोग Keypad Phones में होता है, जिनमें यूट्यूब और फेसबुक जैसी ऐप्स भी चलती हैं। हालांकि, WhatsApp की तरफ से इस पर आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
इन फोन्स में काम नहीं करेगा WhatsApp
• Jio Phone
• Jio Phone 2
• Nokia 2720 Flip
• Nokia 6300 4G
• Itel और Karbonn के फीचर फोन्स
इसके अलावा भी जो फोन्स KaiOS बेस्ड होंगे, उन्हें इस ऐप का इस्तेमाल करने में मुश्किल होगी।
WhatsApp के इस फैसले से कई यूजर्स को निराशा हो सकती है, खासकर वे लोग जो सस्ते फीचर फोन्स का उपयोग करते हैं। अब उन्हें नए और महंगे Smartphones की तरफ रुख करना पड़ सकता है।