Increase in Inflation: महंगाई डंका बज रही है। जिधर देखिए उधर महंगाई। जून में गांव से लेकर शहर तक महंगाई (Inflation) में इजाफा देखने को मिला है। बीते महीने में खुदरा महंगाई 5.08 फीसदी दर्ज की गई थी जो उससे पहले मई में 4.80 दर्ज की गई थी।
वहीं, खाद्य महंगाई दर भी 9.36 फीसदी रही है जो मई में थी 8.69 फीसदी दर्ज की गई थी। पहले भीषण गर्मी और फिर बारिश से सब्जियों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, जिसका असर महंगाई के तौर पर देखने को मिल रहा है।
इस अवधि में सब्जियों, मसाले, दूध और दूध से बने उत्पाद, खाद्य तेल, चीनी एवं Confectionery उत्पाद समेत अधिकांश उत्पादों की कीमतों में इजाफा हुआ है। इस दौरान लोगों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, घरेलू, कपड़े और परिवहन समेत अन्य चीजों पर किए जाने वाला खर्च भी बढ़ा है। बीते वर्ष जून में खुदरा महंगाई 4.87 फीसदी Record की गई थी।
बीते महीने सब्जियों की महंगाई दर 29.32 फीसदी रही है जो मई में 27.33 फीसदी रही थी। फलों की महंगाई दर 7.15 फीसदी रही है जो मई में 5.22 फीसदी रही थी। अनाज और उससे जुड़े उत्पादों की महंगाई दर 8.75 फीसदी रही है जो मई में 8.63 प्रतिशत थी।