T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजारहै।
न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में ये मैच USA के टाइम अनुसार सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हो जाएगा।
हां हम आपके साथ कुछ ऐसी जानकारी शेयर करेंगे जिससे आप कहीं भी बैठकर फ्री में इस मैच के मजे ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको Subscription लेना होगा।
यदि आप भी फ्री में भारत पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अलग से किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना होगा। आपको सिर्फ एक डेटा प्लान खरीदना होगा, जिसमें आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Jio का 328 रुपये वाला प्लान
Disney plus Hotstar के सब्सक्रिप्शन से आप आसानी से फ्री में भारत – पाकिस्तान मैच देख सकते है। इसके लिए आपको जियो का डेटा प्लान खरीदना होगा ।
जियो के इस डेटा प्लान की कीमत 328 रुपये होगी, जिसमें आपको 28 दिन की Validity मिलेगी। इस प्लान में आपको 1.5 GB डेटा मिलेगा और साथ ही इस डेटा प्लान में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार का Free Subscription भी मिलेगा।
इस डेटा प्लान से आप Unlimited 5G data usage कर सकते है। इस डेटा प्लान में आपको डिज्नी + हॉटस्टार का 3 महीने का Free Subscription भी मिल रहा है।
जियो का 388 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और इस प्लान की कीमत 388 रुपये है। इसमें आपको 2जीबी डेली डाटा मिलता है और साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार का Free Subscription भी मिलता है। इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलेगा।
जियो का 598 रुपये वाला प्लान
जियो के इस डेटा रिचार्ज प्लान में आपको 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार का Free Subscription मिल सकता है, जिसकी कीमत 598 रुपये होगी।
इस डेटा प्लान की Validity 28 दिनों की होगी और इस प्लान में आपको 2 जीबी डेली डाटा मिलेगा।
साथ ही इस प्लान में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार का Free Subscription मिलेगा। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिल सकता है।