WhatsApp New Feature: WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए लगातार नए-नए फीचर पेश करता है। अब पता चला है कि ऐप के लिए एक और खास सुविधा मिलने जा रही है।
WhatsApp मैक यूज़र्स के लिए एक ऐसा फीचर ला रहा है जिसके तहत डेस्कटॉप के जरिए भी स्टेटस को शेयर किया जा सकेगा।
कंपनी ने मैक के लिए ये Features Android Devices पर ऐसी सुविधा लाने के बाद रिलीज किया है। अभी हाल ही में WhatsApp यूज़र्स को किसी भी लिंक किए गए मोबाइल डिवाइस से Status Update के जरिए से फोटो, वीडियो, GIF, टेक्स्ट और Voice Message शेयर करने की फीचर दिया गया।
WhatsApp मैक यूज़र्स के लिए एक ऐसा फीचर
WhatsApp मैक यूज़र्स के लिए एक ऐसा फीचर ला रहा है जिसके तहत डेस्कटॉप के जरिए भी स्टेटस को शेयर किया जा सकेगा। कंपनी ने मैक के लिए ये Features Android Devices पर ऐसी सुविधा लाने के बाद रिलीज किया है।
अभी हाल ही में WhatsApp यूज़र्स को किसी भी लिंक किए गए मोबाइल डिवाइस से स्टेटस अपडेट के जरिए से फोटो, वीडियो, GIF, टेक्स्ट और वॉयस मैसेज शेयर करने की फीचर दिया गया।
मैक वर्जन 24.11.73 के लेटेस्ट बीटा में इसे रिलीज़ किया गया है जिसके जरिए अब डेस्कटॉप से स्टेटेस अपडेट किया जा सकता है।
WABetaInfo ने Screenshot भी शेयर किया है जिसमें ये देखा जा सकता है कि आखिरकार ये फीचर कैसे काम करेगा। ये सुविधा फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे बाकी यूज़र्स के लिए पेश किया जाएगा।
इसके अलावा बता दें कि हाल ही में WhatsApp स्टेटस में एक बदलाव किया गया है। पहले जहां यूज़र्स 30 सेकेंड का Post Voice Message कर सकते थे, वहीं अब उन्हें 1 मिनट का वॉयस मैसेज लगाने की सुविधा दी गई है।
फेवरेट लोग दिखेंगे अलग से…
साथ ही WhatsApp ने चैट के लिए एक और फीचर पेश किया है। पता चला है कि नए फीचर के तहत यूज़र्स अपने Favorite Chat को एक अलग सेक्शन में रख सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स को चैट में एक अलग से ‘Favourite’ चैट फिल्टर मिल जाएगा।
ये फीचर फिलहाल Development Stage पर है। रिपोर्ट के मुताबिक ये उन टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए रजिस्ट्रेशन किया है।
एक बार जब ये बीटा में आ जाएगा, तो ये यूज़र्स इस फीचर को देख सकेंगे और इसकी Testing कर सकेंगे।