बड़े बिजनेस मैन रामचंद्र रूंगटा के प्लांट में 5 दिनों से चल रही IT रेड, दस्तावेजों को…

सभी Plant में Stock खंगालने के लिए Rourkela Steel Plant और Bokaro Steel Plant से पदाधिकारी को बुलाया गया है। Stock की जानकारी प्लांट प्रबंधन के द्वारा जो दी गई है उसपर Income Tax Department की टीम को भरोसा नहीं है।

News Aroma Media
2 Min Read

Ramgarh Ramchandra Rungta IT Raid : Business Tycoon रामचंद्र रूंगटा के Plant में पांच दिनों से Income Tax Department की छापेमारी लगातार जारी है।

Income Tax की चोरी को पकड़ने के लिए IT की टीम ने आलोक स्टील, झारखंड इस्पात और मां छिन्नमस्तिका स्पोंज एंड आयरन प्लांट के सभी दस्तावेजों को खंगाल लिया है।

इसके अलावा रामगढ़ शहर में रामचंद्र रूंगटा के कार्यालय में भी पांच दिनों से दस्तावेजों को खंगाल जा रहा है।

तीन दिनों से प्लांट के स्टॉक की कर रहे जांच

सभी Plant में Stock खंगालने के लिए Rourkela Steel Plant और Bokaro Steel Plant से पदाधिकारी को बुलाया गया है। Stock की जानकारी प्लांट प्रबंधन के द्वारा जो दी गई है उसपर Income Tax Department की टीम को भरोसा नहीं है।

इसी वजह से सभी पदाधिकारी पिछले तीन दिनों से प्लांट के स्टॉक की जांच कर रहे हैं। यहां तक की प्लांट में मौजूद उत्पादों की भी गिनती और वजन किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पंज के स्टॉक के अलावा सरिया, कोयला और अन्य उत्पादों के भी स्टॉक की जांच हो रही है। जानकारी के अनुसार आलोक स्टील और झारखंड इस्पात के सारे स्टॉक की जानकारी जुटा ली गई है। सोमवार को Maa Chinnamastika Sponge and Iron Plant में स्टॉक का मिलान किया जा रहा है।

Share This Article