Business Affected Due to internet: JSSC CGL परीक्षा (JSSC CGL Exam) में गड़बड़ी को रोकने के उद्देश्य से राज्य भर में शनिवार और रविवार को दिन भर Internet सेवाएं बाधित रही। इस दौरान लोगों के जरूरी कार्य के साथ-साथ व्यापार पर भी इसका व्यापक असर दिखा।
आम जनता जहां Mobile banking, Online ticketing जैसी सेवाओं के लिए परेशान रहे। तो वहीं दूसरी ओर करीब साढ़े 5 घंटे तक UPI लेनदेन नहीं होने से व्यवसायी और ग्राहक भी परेशान हुए।
वहीं इस दौरान होटल और रेस्टोरेंट में कोई भी ऑनलाइन ऑर्डर नहीं आया जिस कारण दिनभर डिलीवरी बॉय भी बैठे रह गए। दो दिनों में इंटरनेट बाधित होने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है।
सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में काम ठप
प्रखंड और आसपास के इलाकों में लगभग आठ घंटे नेट बंद रहने से हजारों उपभोक्ता सहित आम लोग परेशान रहे। वहीं नेट सेवा बंद रहने से प्रखंड, अंचल, बैंक, इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला, प्रज्ञा केंद्र सहित सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में काम पूर्ण रूप से बाधित रहा।
क्षेत्र में सुबह साढ़े छह बजे से नेट सेवा बंद कर दी गई थी। इस दौरान मोबाइल पर नेट नहीं चलने से उपभोक्ता परेशान होकर एक-दूसरे से नेट नहीं चलने की जानकारी लेते नजर आए।
प्रज्ञा केंद्र और बैकों (Pragya Center and Banks) में लोगों काफी भीड़ लगी रही। लगभग 1.45 बजे दोपहर में विभाग द्वारा नेट सेवा बहाल की गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और अपने काम में जुट गए।