सिमडेगा: पुलिस ने पिछले दिनों हुई एक व्यवसायी महानंद साहू के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए शहरी क्षेत्र के एक बड़े व्यवसायी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
व्यवसाई की हत्या एक अन्य व्यवसायी ने दो लाख रुपये की सुपारी दे कर करवाई थी।
दरअसल, पिछल दिनों रेंगारीह थाना इलाके के कोनपाला बाजार में दिनदहाड़े एक व्यवसायी महानंद साहू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी ने गहन छानबीन के बाद आज शहरी क्षेत्र के एक व्यवसायी सहित पांच लोगों का गिरफ्तार कर केस का खुलासा कर दिया है।
पुलिन ने इन अपराधियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल सेट भी बरामद किये गये हैं।
एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने बताया कि रेंगारिह थाना क्षेत्र के कोनपाला बाजार में दिनदहाड़े व्यापारी महानन्द साहू की हत्या व्यवसायी सुनीलाल ने सुपारी देकर करवाई थी।
एसपी ने बताया कि महानंद साहू ने सुनीलाल साहू के परिवार से जमीन की खरीदी की थी। किंतु सुनीलाल रुपये लौटा कर जमीन को छोड़ देने का दबाव महानंद साहू पर बना रहा था। किंतु महानंद साहू नहीं माना।
इसी बात को लेकर दोनों के विवाद चल रहा था। एसपी ने बताया कि सुनीलाल ने महानंद साहू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
एसपी ने बताया कि सुनीलाल ने स्वयं के स्टाफ के माध्यम से दो लाख रुपये की सुपारी देकर शूटर से महानंद साहू की हत्या करवा दी।
एसपी ने बताया कि महानंद की हत्या के आरोप में व्यवसायी सुनीलाल साहू के अलावा सुमित धनवार, उत्तम केकेरकेट्टा, मंजीत बड़ाईक तथा जूलियस कुजूर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी ने बताया कि मंजीत बड़ाईक तथा उत्तम केरकेट्टा पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है।