सतीश कौशिक के मौत का आरोपी बनाए जाने वाले बिजनेसमैन विकास मालू ने तोड़ी अपनी चुप्पी

सान्वी मालू के मुताबिक, विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था

News Aroma Media
4 Min Read

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश कौशिक के अचानक निधन (Satish Kaushik Death) से उनके परिजन और चाहने वालों को गहरा दुख पहुंचा है। सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन (Death) हो गया था।

दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के दौरान कई खुलासे भी हुए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सतीश कौशिक की कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) होने के कारण मौत हुई। हालांकि इस मामले ने मोड़ तब लिया जब दिल्ली के बिजनेसमैन का सीधा ताल्लुक एक्टर की मौत से बताया गया।

सतीश कौशिक के मौत का आरोपी बनाए जाने वाले बिजनेसमैन विकास मालू ने तोड़ी अपनी चुप्पी-Businessman Vikas Malu, accused of Satish Kaushik's death, broke his silence

बिजनेसमैन की पत्नी ने बताई सच्चाई

विकास मालू (Vikas Malu) नाम के बिजनेसमैन की पत्नी सान्वी मालू (Saanvi Malu) ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या करने का शक जताया था।

सान्वी मालू के मुताबिक, विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था। ऐसे में महिला ने शक जताते हुए लिखा था कि हो सकता है कि विकास ने सतीश को गलत दवाई खिला दी हो ताकि पैसे ना देने पड़े। साथ ही उन्होंने इस बात पर जांच की भी मांग की है। इसी बीच विकास मालू का बयान सामने आया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सतीश कौशिक के मौत का आरोपी बनाए जाने वाले बिजनेसमैन विकास मालू ने तोड़ी अपनी चुप्पी-Businessman Vikas Malu, accused of Satish Kaushik's death, broke his silence

इंस्टाग्राम पोस्ट पर बिजनेसमैन ने दी अपनी सफाई

विकास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर (Instagram Post Share) करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘सतीश जी पिछले 30 सालों से मेरा परिवार थे और दुनिया को खराब लाइट में दिखाने के लिए चंद मिनट भी नहीं लगे।

मैं सोच भी नहीं सकता उस ट्रैजिडी के बारे में जो हमारी शानदार सेलिब्रेशन के बाद हुई। मैं अपनी चुप्पी तोड़ना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि एक ट्रैजिडी (Tragedy) हमेशा अनजानी होती है और किसी का भी उसपर जोर नहीं होता।

इसके साथ ही मैं मीडिया से आग्रह करूंगा कि सभी की भावनाओं की कद्र करें। हमारे सभी आने वाले Celebration में सतीश जी को Miss किया जाएगा।’

सतीश कौशिक के मौत का आरोपी बनाए जाने वाले बिजनेसमैन विकास मालू ने तोड़ी अपनी चुप्पी-Businessman Vikas Malu, accused of Satish Kaushik's death, broke his silence

दिल्ली पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

वहीं विकास मालू की पत्नी सान्वी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस का बयान भी सामने आ गया है‌ पुलिस के मुताबिक, एक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में महिला (विकास मालू की पत्नी) के आरोपों पर जांच शुरू कर दी गई है।

दक्षिण पश्चिम जिले से एक इंस्पेक्टर लेवल (Inspector Level) के पुलिस अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। महिला को पुलिस ने अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड (Statement Record) करने के लिए बुलाया जाएगा।

सतीश कौशिक के मौत का आरोपी बनाए जाने वाले बिजनेसमैन विकास मालू ने तोड़ी अपनी चुप्पी-Businessman Vikas Malu, accused of Satish Kaushik's death, broke his silence

पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में लगी हुई है। एक्टर के मैनेजर ने E Times से बातचीत में बताया है कि सतीश कौशिक ने रात करीब 12 बजे सीने में दर्द की शिकायत की थी।

इसके बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) ले जाया गया। रास्ते में एक्टर ने मैनेजर से कहा था कि वो मारना नहीं चाहते हैं। लेकिन अफसोस इसके बाद ही वो दुनिया को छोड़ गए।

Share This Article