IndiGo Airline Offer: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo Airline) ने महिलाओं के लिए एक Special Offer शुरू किया है। इसमें महिलाओं की ऐसी सीट चुनने की आजादी दी गई है, जहां पहले से ही महिला पैसेंजर (Female Passenger) बैठी हों।
इस ऑफर के तहत वेब चेक इन के दौरान वो सीट दिखाई देंगी, जिन्हें पहले से ही महिलाओं ने बुक कर रखा है। IndiGo के इस कदम से महिलाओं को यात्रा के दौरान बेहतर सेफ्टी और आराम मिल सकेगा।
अकेले सफर कर रही महिलाओं के लिए फायदेमंद
खबर के मुताबिक, एयरलाइन का कहना है कि यह सुविधा महिला यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए शुरू की गई है।
यह खासकर उन महिलाओं के लिए एक अच्छी पहल है जब वह अकेले सफर कर रही हों, जिसमें सुरक्षा कारणों से किसी दूसरी महिला द्वारा ली गई सीट के बगल में सीट बुक करने की अनुमति मिलती है।
महिला पैसेंजर के साथ वाली सीट चुन सकेंगी
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, इस सर्विस को खास तौर पर महिलाओं के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसे महिला यात्रियों के पीएनआर की मदद से चलाया जाएगा।
इस विशेष सुविधा का लाभ अकेले या फिर फैमिली के साथ यात्रा कर रहीं महिलाएं भी उठा सकेंगी।
इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) ने अपने बयान में बताया कि हम महिलाओं को सुरक्षित और आरामदायक सेवा का आनंद देना चाहते हैं। यह सर्विस हमारे गर्ल पावर के उद्देश्य को आगे बढ़ाती है। फिलहाल यह एक पायलट प्रोजेक्ट है। सफल रहने पर हम इसे आगे स्थायी रूप से लागू कर देंगे।
स्पेशल ऑफर
इसके साथ ही IndiGo ने डॉमेस्टिक और International Flights पर स्पेशल ऑफर भी निकाला है। इसमें किराए की शुरुआत 1199 रुपये से की गई है। यह सेल 29 मई से शुरू होकर 31 मई तक जारी रहेगी।
इस दौरान आप सस्ते किराए पर 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक यात्रा कर पाएंगे। साथ ही पसंदीदा सीट चुनने पर उन्हें 20 फीसदी की छूट भी मिलेगी। IndiGo के Global Sales Head विनय मल्होत्रा ने बताया कि इस स्पेशल ऑफर के तहत लोग सस्ते किराए का आनंद उठा सकेंगे।