Stock Market Closed Tomorrow: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के चलते सोमवार 20 मई घरेलू शेयर बाजार में अवकाश रहेगा।
NSE ने कहा कि मुंबई में 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। Negotiable Instruments Act 1881 के सेक्शन 25 के तहत चुनावों में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
Election Commission ने पिछले महीने घोषणा की थी कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच फेज में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को होंगे।
स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE ने 8 अप्रैल को मुंबई में 20 मई को वोटिंग के चलते शेयर बाजार की छुट्टी का ऐलान किया था। NSE ने सर्कुलर में कहा था कि सोमवार, 20 मई को मुंबई में संसदीय चुनावों के कारण Trading Holiday रहेगा।
सर्कुलर के मुताबिक इस दिन इक्विटी, Equity Derivatives और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा।
20 मई को धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल और पालघर लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं वोटों की Counting की तारीख 4 जून तय की गई है।