WhatsApp Feature: WhatsApp में जल्द ही एक और नया फीचर आ रहा है। इस फीचर को हाल ही में Beta Version में देखा गया है।
जल्द ही, इसे Stable Version में लाया जा सकता है। करीब दो दशक पहले लॉन्च हुए मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में यह फीचर जोड़ा गया है।
WhatsApp को यूजर्स के लिए और ज्यादा Personalized बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि यूजर्स खुद के हिसाब से ऐप में कई चीजें कर सकते हैं।
Whatsapp पर जल्द ही 5 नई चैट थीम
लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो Instant Messaging Platform जल्द ही WhatsApp Chat का लुक बदलने जा रहा है। लीक की मानें, तो WhatsApp पर जल्द ही 5 नई Chat Theme Release की जाने वाली है। इन चैट थीम से आपकी चैट विंडो का लुक बदल जाएगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट पर नजर डालें तो यूजर्स को अब WhatsApp में ग्रीन के साथ-साथ ब्लू, ग्रे, रेड और पर्पल कलर स्कीम भी मिलेगा।
यूजर्स अपने पसंद के ऐप थीम का चुनाव इन कलर स्कीम में से कर सकते हैं। इस फीचर को फिलहाल iOS के बीटा वर्जन में देखा गया है। Android यूजर के लिए यह फीचर बीटा वर्जन में अभी रोल आउट नहीं किया गया है।
Default Chat Theme फीचर आने के बाद यूजर्स अपने ऐप में जाकर Default Theme को दिए गए थीम पिकर में से चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा Whatsapp में जल्द ही AI Profile Photo वाला फीचर भी आ रहा है।
इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो में AI जेनरेटेड फोटो लगा सकेंगे। Whatsapp का यह फीचर Meta AI पर बेस्ड होगा।
इसमें यूजर को जैसा Profile Photo चाहिए, उसके बारे में डिटेल दर्ज करना होगा। यूजर्स Meta AI में Profile Photo की डिटेल शेयर करके उसे जेनरेट कर सकेंगे।