महामारी के बाद अब महंगाई पर होगा घमासान

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ देशभर में 11 जून को पेट्रोल पंप्स के सामने प्रदर्शन करेगी कांग्रेस एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो गया है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दामों में 24 से 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, वहीं डीजल के दाम 25-28 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं।

भले ही जून का यह महज नौवां दिन है, लेकिन अब तक पांच दिन रिटेल फ्यूल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं।

जून में पेट्रोल 1.33 रुपए महंगा हो चुका है जबकि डीजल 1.32 रुपए महंगा हुआ है।

चुनाव नतीजों के बाद 5.15 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल

- Advertisement -
sikkim-ad

इस साल पांच राज्यों में चुनाव नतीजों आने के पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी शुरू हुई थी।

चार मई के बाद पेट्रोल, डीजल के दाम में 22वीं बार वृद्धि हुई है। इस दौरान पेट्रोल का दाम 5.15 रुपए और डीजल का दाम 5.74 रुपए प्रति लीटर बढ़ा है।

तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिन के भावों के औसत के आधार पर रोजाना घरेलू बाजार में दाम तय करतीं हैं।

Share This Article