मुंबई: सरकार आज से सस्ता सोना बेचने जा रही है। पूरे 5 दिन आपके पास गोल्डन चांस (Golden Chance) है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) यानी SGB में Offline और Online दोनों ही तरीके से निवेश किया जा सकता है।
अगर कोई व्यक्ति Offline खरीदना चाहता है तो उसे नामित बैंक की शाखा में जाकर फॉर्म भरना होगा और सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
इसके अलावा ऑनलाइन निवेश (Online Investment) करने पर RBI अथवा अन्य बैंकों की वेबसाइट (Website) के जरिए आवेदन करना होगा।
आनलाइन खरीदारी करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।
सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड RBI द्वारा जारी किए जाते हैं। RBI ने इनकी बिक्री के लिए चुनिंदा बैंकों और पोस्ट आफिस, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Clearing Corporation of India) तथा स्टॉक एक्सचेंज NSC और BSC को अधिकृत किया हुआ है।
स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) के जरिए बॉन्ड खरीदने के लिए डीमैट खाता (Demat Account) होना जरूरी है।
किस रेट पर मिल रहा सोना
RBI ने इस बार के लिए सोने की कीमत 5,926 रुपए प्रति 1 ग्राम तय की है।
इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है, जो इनके लिए ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के जरिये भुगतान करेंगे, उन्हें प्रत्येक ग्राम पर 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
यानी उन्हें 1 ग्राम के लिए 5,876 रुपए चुकाने होंगे।
कितना निवेश कर सकेंगे
RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, स्वर्ण बॉन्ड में निवेश करने के लिए कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना होगा।
वहीं कोई भी व्यक्ति एक बार में अधिक 500 ग्राम तक खरीद सकता है। एक वित्त वर्ष के लिए यह सीमा अधिकतम 4 किलोग्राम है।
कुछ संस्थाओं के लिए यह सीमा 20 किलोग्राम तक है।
इसका भुगतान UPI, Net Banking, नकद, चेक और ड्राफ्ट से किया जा सकता है। बॉन्ड की परिपक्वता अवधि आठ वर्ष है।
क्या है गोल्ड बॉन्ड
यह सरकार की ओर से जारी निवेश पत्र (Bond) है। यह सोने में निवेश का विकल्प है।
इसे सरकार की ओर से रिजर्व बैंक जारी करता है। इसकी खरीदारी म्यूचुअल फंड की तरह यूनिट में की जाती है।
इसे बेचने पर सोना नहीं बल्कि उस समय उसके मौजूदा मूल्य के आधार पर राशि मिलती है।
इसमें न्यूनतम 1 ग्राम सोने के बराबर राशि निवेश कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- ऑफलाइन आवेदन के लिए नामित बैंक में जाकर संबंधित फॉर्म भरना होगा।
- इसमें नाम, पत, मोबाइल नंबर जैसी अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- पैन नंबर दर्ज करना होगा। कितनी सोना लेना चाहते हैं, उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- भुगतान के बाद बैंक बॉन्ड (Bank Bond) जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
ऑनलाइन तरीके से
- नामित बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज (Home Page) पर या ई-सर्विस सेक्शन (E-Service Section) में सॉवरेन गोल्ड बांड का विकल्प चुनना होगा।
- बॉन्ड से संबंधित जरूरी नियम-शर्तों को पढ़ने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- इसे भरने के बाद सोने की मात्रा और नॉमिनी (Nominee) का ब्योरा भरना होगा।
- सभी जानकारियों को सत्यापित करने के बाद फॉर्म सब्मिट करना होगा।
- इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बैंक गोल्ड बॉन्ड जारी करेगा।