नई दिल्ली: रिलायंस ने जियो फोन (JioPhone) को पहले ही लांच किया था। लेकिन अब कुछ स्कीम के तहत फ्री में खरीदे जा सकते हैं। इस (Jio Phone) फ़ोन के साथ ढेर सारी सुविधाएं और वेलेडिटी भी दी जा रही है।
आइये जानते हैं फ्री में फ़ोन खरीदे के तरीके…
प्लान
रिलायंस (Reliance) का फीचर फोन फ्री में लेने के लिए आपको जियो फोन (JioPhone) का 1499 वाला रिचार्ज प्लान लेना होगा। इस प्लान के साथ कंपनी अपना जियो फीचर फोन फ्री दे रही है। यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है, जो फीचर फोन लेना चाहते हैं।
ढेर सारे ऑफर
रिलांयस जियो (Reliance Jio) का 1499 रुपये वाला प्लान न सिर्फ जियो फोन (JioPhone) फ्री में देता है, बल्कि ढेर सारे ऑफर भी देता है।
इस फोन से किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग मिल रही है। यही नहीं इसके अलावा इस प्लान में 24 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है।
जहां तक इस प्लान की वैधता की बात है, तो यह 2 साल की है। यानी आपको सिर्फ एक बार 1499 रुपये देना और 2 साल तक यह फोन आराम से बिना अतिरिक्त रिचार्ज के चलता रहेगा। यही नहीं इस फाने के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
फीचर
इस जियो फाने (Jio Phone) में 2.4 इंच का क्याूवीजीए डिस्प्ले है। इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है। फोन में हेडफोन जैक दिया हुआ है। इसके साथ ही एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
इसमें अल्फान्यूमैरिक कीपैड भी मौजूद है। इसके अलावा टॉर्च लाइट, रिंगटोन, कैमरा, माइक्रोफोन, स्पीकर, कॉल हिस्ट्री और फोन कॉन्टैक्ट आदि शामिल हैं।
बैटरी
इस जियो फोन (Jio Phone) के साथ काफी दमदार बैटरी दी जा रही है। इस जियो फोन में 1500mAh बैटरी दी जा रही है। यह बैटरी 9 घंटे का टॉकटाइम देती है।
यह अपने प्रतिद्वंदी फोनों से काफी ज्यादा दमदार बैटरी है। इसके अलावा इस फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है।
जहां तक कैमरे की बात है तो 0.3 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा भी इसमें दिया गया है। इसके अलावा यह फोन हिंदी, अंग्रेजी सहित 18 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
Jio Phone अन्य रिचार्ज प्लान
75 रुपये : प्रतिदिन 100 एमबी डाटा (200 एमबी एक्स्ट्रा) वैधता 23 दिन असीमित कॉलिंग, 50 एसएमएस प्रति दिन फ्री
91 रुपये : प्रतिदिन 100 एमबी डाटा (200एमबी एक्स्ट्रा) वैधता 28 दिन असीमित कॉलिंग, 50 एसएमएस प्रति दिन फ्री
125 रुपये : प्रतिदिन 0.5 जीबी डाटा, वैधता 23 दिन, असीमित कॉलिंग, 300 एसएमएस प्रति दिन फ्री
152 रुपये : प्रतिदिन 0.5 जीबी डाटा, वैधता 28 दिन, असीमित कॉलिंग, 300 एसएमएस प्रति दिन फ्री
86 रुपये : प्रतिदिन 1जीबी डाटा, वैधता 28 दिन, असीमित कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन फ्री
222 रुपये : प्रतिदिन 2 जीबी डाटा, वैधता 28 दिन, असीमित कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन फ्री
899 रुपये : प्रति 28 दिन 2 जीबी डाटा, वैधता 336 (28 दिन x 12 चक्र), असीमित कॉलिंग, 50 एसएमएस 28 दिन के लिए