नई दिल्ली: इस त्योहारी सीजन (Festive Season) में वाहन की खरीद पर कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं
होंडा हॉर्स के (Honda Horse) वाईस प्रेजिडेंट कुणाल बहल ने बताया है कि Honda City और Honda Amaze की खरीददारी ये बेहतर अवसर है। लोग इन वाहनों की खरीद पर लाभ उठा सकते हैं।
खुशी हकीकत में बदल सकते हैं
इस ऑफर में (Offer) ये रोचक है कि सोचिए आप अपने लिए कार खरीदने जाएं और कंपनी आपसे कहे कि अभी कुछ महीने इस कार को चलाइए और इसका पेमेंट कुछ महीने बाद करिए, ऐसा सुनकर खुशी होना लाजिमी है।
अब आप भी ये खुशी हकीकत में बदल सकते हैं। जी हां, Honda ने ये ऑफर (Offer) पेश किया है।
त्योहारी सीजन के ऑफर की भरमार
देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस दौरान कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से एक शानदार ऑफर दे रही हैं।
इस बीच जापानी ऑटोमेकर होंडा कार्स इंडिया ने (Automaker Honda Cars India) सोमवार को देश में कार खरीदारों के लिए जो फेस्टिव ऑफर पेश किया है, उसकी चर्चा जोरों पर है।
इस ऑफर का किया है ऐलान
दरअसल, कंपनी ने ‘ड्राइव इन 2022, पे इन 2023’ ऑफर का ऐलान किया है। यानी 2022 में Hondaकी कार चलाएं और इसका पेमेंट अगले साल 2023 में करें। इस ऑफर के लिए कंपनी ने Kotak Mahindra Prime Limited (KMPL) के साथ पार्टनरशिप की है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ये ऑफर Honda city और Honda Amzae के खरीदारों के लिए पेश किया है और यह स्कीम तत्काल प्रभाव से शुरू हो चुकी है।
हालांकि, कार खरीदार इस स्कीम का लाभ 31 अक्टूबर 2022 तक ही उठा सकेंगे। इस तारीख तक होंडा सिटी या फिर अमेज को बुक करने वाले ग्राहकों को ड्राइव इन 2022 पे इन 2023 फेस्टिव ऑफर का लाभ मिलेगा।
होंडा कार्स इंडिया को (Honda Cars India) उम्मीद है कि इस स्कीम से त्योहारी सीजन में कार की बिक्री जबर्दस्त तरीके से बढ़ेगी।
खरीदारी का अनुभव बनेगा आसान
Honda की ‘ड्राइव इन 2022, पे इन 2023’ फाइनेंस स्कीम कस्टमर्स को इस साल यानी 2022 में Honda Amaze और Honda city किसी भी वेरिएंट को खरीदने पर इसकी नियमित EMI का पेमेंट अगले साल 2023 से करने की सुविधा देगी.
कार की ऑन-रोड कॉस्ट का 85 फीसदी तक फाइनेंस पहले तीन महीनों के लिए EMI रहित रहेगा, जबकि चौथे महीने रेग्यूलर EMI पे करनी होगी।
देशभर में स्कीम
कंपनी की ओर से बताया गया कि यह स्कीम देश के सभी अधिकृत होंडा डीलरशिप (Honda Dealership) और KMPL शाखाओं में उपलब्ध होगी।
कंपनी का मानना है कि इस पहल के साथ होंडा कार्स इंडिया का (Honda Cars India) उद्देश्य उपभोक्ताओं के खरीदारी के अनुभव को आसान बनाना है।
बिक्री बढ़ने की उम्मीद
होंडा कार्स इंडिया के (Honda Cars India) वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स), कुणाल बहल ने इस पहल के बारे में कहा कि कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के (Kotak Mahindra Prime Limited) साथ इस साझेदारी के साथ हमारे ग्राहकों के पास अपनी पसंदीदा Honda City और Honda अमेज खरीदने का अनूठा अवसर है।
हमें उम्मीद है कि हमारे Honda परिवार में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक शामिल होंगे और इस ऑफर का लाभ उठाएंगे।
महिंद्रा भी दे रहा ऑफर
कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के (Kotak Mahindra Prime Limited) अध्यक्ष शाहरुख टोडीवाला ने कहा कि हम इस फेस्टिव ऑफर के तहत कार खरीदारों को अधिक से अधिक लाभ उठाने और आसान किश्तों में अपने सपनों की Honda Car के मालिक बनने का मौका दे रहे हैं।