Flipkart से No Cost EMI पर 4000 में खरीदें शानदार फीचर्स से लैस Redmi Note 12 Pro 5G!

News Aroma Media
3 Min Read

Redmi Note 12 Pro 5G : भारत में अब 5G Service शुरू हो चुकी है लेकिन 5G सर्विस का लुफ्त उठाने के लिए आपके पास एक 5G स्मार्टफोन (SmartPhone) का होना जरूरी है।

इसलिए अगर आप भी एक शानदार 5G SmartPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक धमाकेदार Offer लेकर आए हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट (e-Commerce Website) Flipkart से Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन को छूट पर लेने का मौका है।

Redmi Note 12 Pro 5G को Flipkart से बैंक ऑफर,एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) में लेने का मौका है। नया Redmi Note 12 Pro 5G में 6GB रैम, 50MP रियर कैमरा और 67W Turbo Charging टेक्नोलॉजी (Technology) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Flipkart से No Cost EMI पर 4000 में खरीदें शानदार फीचर्स से लैस Redmi Note 12 Pro 5G!-Buy Redmi Note 12 Pro 5G equipped with great features from Flipkart at No Cost EMI for 4000!

IDBI बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है डिस्काउंट

वेरियंट (Variant) की कीमत 23,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को DBS बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड (Debit and Credit Card) ट्रांजैक्शन (Transactions) के जरिए लेने पर 10 प्रतिशत (750 रुपये तक) की छूट मिल जाएगी। वहीं IDBI बैंक Debit and Credit Card से हैंडसेट खरीदने पर 10 प्रतिशत (500 रुपये तक) Discount मिल जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

Flipkart से No Cost EMI पर 4000 में खरीदें शानदार फीचर्स से लैस Redmi Note 12 Pro 5G!-Buy Redmi Note 12 Pro 5G equipped with great features from Flipkart at No Cost EMI for 4000!

4,000 रुपये No Cost EMI

Flipkart Axis Bank Card के जरिए स्मार्टफोन लेने पर 5 प्रतशित Cashback मिलेगा। फोन को 4,000 रुपये No-Cost EMI पर लिया जा सकता है। SBI Credit Non EMI पर हैंडसेट लेने पर 2,000 रुपये की छूट मिल जाएगी।

वहीं एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) के तहत Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन लेने पर 12,999 रुपये तक छूट मिल जाएगी। एक्सचेंज वैल्यू (Exchange Value) आपके मौजूदा स्मार्टफोन की कीमत पर निर्भर करेगी।

Flipkart से No Cost EMI पर 4000 में खरीदें शानदार फीचर्स से लैस Redmi Note 12 Pro 5G!-Buy Redmi Note 12 Pro 5G equipped with great features from Flipkart at No Cost EMI for 4000!

Redmi Note 12 Pro 5G Features

Redmi Note 12 Pro 5जी स्मार्टफोन में 6 GB रैम व 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज (Inbuilt Storage) दी गई है। हैंडसेट में 6.67 इंच Full HD Display दी गई है।

स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) ऑफर करती है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W Turbo Charging सपोर्ट करती है।Flipkart से No Cost EMI पर 4000 में खरीदें शानदार फीचर्स से लैस Redmi Note 12 Pro 5G!-Buy Redmi Note 12 Pro 5G equipped with great features from Flipkart at No Cost EMI for 4000!

हैंडसेट में OIS (Optical Image Stabilization) के साथ 50 Megapixels प्राइमरी, 8 Megapixels और 2 Megapixels के तीन सेंसर दिए गए हैं। फोन में 16 Megapixels फ्रंट कैमरा मिलता है। Redmi का यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी (Mediatek Dimension) 1080 प्रोसेसर दिया गया है।

यहाँ  click करके आप अभी 23,999 रुपये में खरीदे सकते है 

Share This Article