वाशिंगटन: पूर्व अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री (Former American Astronaut) बज एल्ड्रिन (Buzz Aldrin) ने 93 साल की उम्र में अपने से 30 साल छोटी महिला से चौथी शादी की है।
ज्ञात हो कि एल्ड्रिन कोई मामूली अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) नहीं हैं। वह नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) के बाद चांद पर कदम रखने वाले दुनिया के दूसरे शख्स हैं।
साल 1969 में चांद पर लैंड होने वाले अपोलो 11 मिशन के क्रू (Crew) में तीन लोग थे जिनमें एल्ड्रिन अकेले जीवित बचे हैं।
वह 20 जनवरी को ही 93 साल के हुए हैं। उन्होंने अब सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट कर अपनी शादी का ऐलान किया है।
कार्यक्रम का आयोजन लॉस एंजेलिस में हुआ
एल्ड्रिन ने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम लव डॉ एंका फॉक से छोटे समारोह में शादी (Marriage) कर ली है। कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angelas) में हुआ था।
उन्होंने पोस्ट में लिखा मेरे 93वें जन्मदिन पर मुझे लिविंग लेजेंड्स ऑफ एविएशन द्वारा भी सम्मानित किया गया मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे लंबे समय के प्यार डॉ एंका फॉर और मैं शादी के बंधन में बंध गए हैं।
एल्ड्रिन की चौथी पत्नी 63 साल की
उन्होंने कहा हमारी शादी लॉस एंजेलिस में एक छोटे से निजी समारोह में हुई है और हम टीनेजर्स की तरह उत्साहित हैं।
एल्ड्रिन की चौथी पत्नी 63 साल की हैं। वह बज एल्ड्रिन वेंचर्स (Buzz Aldrin Ventures) की कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में काम करती हैं।
बज एल्ड्रिन 1969 में अपोलो 11 में चांद पर हुई ऐतिहासिक लैंडिंग का हिस्सा थे। उन्होंने अपने सहकर्मी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के साथ चंद्रमा पर चलते समय जो जैकेट पहनी थी वह बीते साल 2.7 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई है।
सोशल मीडिया पर दिया लोगो ने बधाई
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा बधाई हो बज। हम इस बात का जीता-जागता सबूत हैं कि अपना सच्चा प्यार पाने में कभी देर नहीं होती और उम्र केवल एक संख्या है।
लीजा और मेरी शादी एक साल पहले हुई है। जीवन अच्छा चल रहा है। एक अन्य शख्स ने कहा चांद पर बना यह गड्ढा तब याद आया जब मैंने आपकी शादी का ट्वीट देखा। आप दोनों को हर खुशी मिले इसकी शुभकामनाएं।