पलामू : सरकार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) उपलब्ध करा रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए सभी को गंभीरता से कार्य करना होगा।
योजना के लाभ से कोई भी योग्य लाभुक किसान वंचित नहीं रहना चाहिए।
किसानों से प्राप्त एवं पूर्व के लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें और 15 अगस्त तक शत प्रतिशत किसानों को KCC योजना से आच्छादित करना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (CM Livestock Development Scheme) के लक्ष्य को भी 15 अगस्त तक पूरा करें।
प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल ने कहा
यह बातें प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल ने कही।
वे आज समाहरणालय सभागार में पलामू (Palamu) जिले में KCC एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
आयुक्त ने बैंक प्रबंधकों को विशेष ध्यान देने एवं KCC के कार्य में कतई शिथिलता नहीं बरतने का निर्देश दिया।
पशुपालकों को पशुधन के लिए शेड निर्माण में सहायता
आयुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना से ग्रामीण पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी।
ग्रामीण स्तर पर युवाओं को स्व नियोजित कर आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। इससे उनका पलायन भी रूकेगा।
इस योजना से पशुपालकों को पशुधन के लिए शेड निर्माण में भी सहायता मिलती है।
आयुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में अपेक्षित प्रगति लाकर 15 अगस्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निदेश दिया।
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे (DC Anjaneyulu Dodde) ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र में KCC के लाभ से एक भी लाभुक नहीं छूटने पाये।
उन्होंने PM किसान योजना के तहत आच्छादित किसानों को भी KCC से आच्छादित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त रवि आनंद एवं अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, LDM अंथोनी लियांगी सहित विभिन्न बैंकों के बैंक प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।