पटना: बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन दो विधानसभा सीटों में एक मुंगेर जिले का तारापुर और दूसरा दरभंगा जिले का कुशेश्वर स्थान शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने इन दोनों ही सीटों पर कल होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के इंतजाम कुछ इस तरह किए हैं ताकि को कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। तारापुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 406 बूथों पर वोटिंग होगी, जिसमें 3,27,242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शुक्रवार को तारापुर में सभी पोलिंग पार्टी को उनके बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है।
मतदान के दिन में पूरे निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। मतदान केंद्र के आसपास बेवजह घूमने वालों को प्रशासन ने चेतावनी दी है। इस दौरान कोई भी गड़बड़ी करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही मतदाताओं को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है।
तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा। इस विधानसभा क्षेत्र के 52 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है। नक्सल प्रभावित बूथों पर बीएसएफ की तैनाती में की गई है। बीएसएफ के अलावा सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों को भी चुनाव कार्य में लगाया गया है।
मतदान के दिन नक्सल किसी गतिविधि को अंजाम न दे सकें, इसके लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन टीम का भी गठन किया गया है।मुंगेर एसपी ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए हमने हर संभव तैयारी की है। कल होने वाले मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा।
तारापुर का चुनावी जंग काफी दिलचस्प हो चुका है। यहां अलग-अलग राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां जदयू और राजद के साथ कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इसी तरह, कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
कुशेश्वर स्थान में भी कल सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और शाम चार तक जारी रहेगा। कल होने वाली वोटिंग को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है।
दरभंगा से पोलिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुकी है। कुशेश्वर स्थान के दूरदराज वाले मतदान केंद्रों को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से एक खास गाइडलाइन जारी की गई है।
तिलकेश्वर, सुगरैन और सिमरा जैसे इलाकों में शाम चार बजे तक पोलिंग पार्टी को पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके, इसके लिए सड़क मार्ग पर गश्ती दलों के अलावा 30 नावों से भी निगरानी की जाएगी। भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान की निगरानी के लिए 80 ट्रैक्टर भी लगाए गए हैं।
डीएम त्याग राजन के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही साथ से जिला कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है, जहां किसी भी तरह की शिकायत की जा सकती है।
मतदान केंद्रों पर किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए 102 बाइक से 17 टीमें क्यूआरटी के रूप में कोसी नदी के दोनों इलाकों में गश्ती करेंगे।
चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो पाए इसके लिए अब तक 23 लोगों को तड़ीपार किया गया है। जबकि सीआरपीसी के तहत कुल 4080 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
सीसीए के तहत 23 लोगों को जिले से बाहर रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी तरह की चुनावी गड़बड़ी को लेकर जिला कंट्रोल रूम नंबर 06272-240600 पर शिकायत की जा सकती है।