दुस्साहस! झारखंड में यहां घर में घुसकर महिला को बनाया हवस का शिकार और बेरहमी से हत्या कर पास की दुकान में लटका दी लाश

News Aroma Media
3 Min Read

जमशेदपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला में घर में घुसकर आभूषण की लूटपाट करने और महिला को हवस का शिकार बनाने के बाद बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इतना ही नहीं, हत्या के बाद महिला की लाश को पास की दुकान में लटका दिया। घटना मंगलवार रात की है।

मामले में पुलिस ने पति की शिकायत पर बस्ती के ही विकास नामक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि परिवार मूल रूप से बिहार के नवादा जिले का रहनेवाला है।

दुस्साहस! झारखंड में यहां घर में घुसकर महिला को बनाया हवस का शिकार और बेरहमी से हत्या कर पास की दुकान में लटका दी लाश

श्राद्धकर्म में गांव गया हुआ था पति

- Advertisement -
sikkim-ad

पति के अनुसार, वह रिश्तेदार के श्राद्धकर्म में गांव गया था, जहां से मंगलवार रात बस से लौट रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी से रात 10 बजे तक बातचीत हुई, लेकिन अचानक सुबह 5 बजे उसका फोन बंद आया।

उसने पड़ोसी को काॅल करके पत्नी से बातचीत कराने को कहा। पड़ोसी ने बताया कि उसके घर का दरवाजा खुला है और सामान बिखरे पड़े हैं।

घर में सोये थे दोनों बच्चे

वहीं, घर में मृतका के दोनों बच्चे सोये हुए थे। घर के बगल की दुकान में पत्नी संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटकी मिली, जबकि शरीर पर साड़ी सिर्फ लपेटा हुआ था। पेटीकोट खुला था और पैर के पास एक सिलेंडर रखा था।

क्या कहती है पुलिस

मामले को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संभवतरू दुष्कर्म कर हत्या के बाद शव को पंखे से लटकाया गया है। वहीं, अपराधियों द्वारा घर में चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया है।

क्योंकि महिला के कई कीमती आभूषण घर से गायब हैं। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

पार्क के पास गोलगप्पा बेचता है पति

बता दें कि मृतका का पति बीते कई साल से प्रभात पार्क के पास गोलगप्पा बेचता है। रात दस बजे बातचीत के दौरान उसने पत्नी को गोलगप्पा का चोखा तैयार कर रखने को कहा था, जिससे कि सुबह वह अपनी दुकान लगा सके। लेकिन, घर पहुंचने पर पत्नी की लाश देख उसके होश ही उड़ गये।

Share This Article