13 मार्च तक कोविड से होगी 559,000 मौतें

Central Desk
1 Min Read

वॉशिंगटन: यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, 13 मार्च तक अमेरिका में कोविड-19 से लगभग 530,000 से लेकर 559,000 मौतें होंगी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए पूर्वानुमान के मुताबिक 13 मार्च को खत्म हो रहे सप्ताह में 8,400 से 18,500 नई मौतें होने की संभावना है।

सीडीसी ने भविष्यवाणी की है कि अगले चार हफ्तों में कोविड-19 से संबंधित नई मौतों की संख्या में कमी आएगी।

अमेरिका में कोविड-19 के मामलों की संख्या, अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या और मौतों में लगातार कमी देखने को मिल रही है।

लेकिन सीडीसी ने इस बात की चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस वेरिएंट्स से संक्रमण के खतरे में इजाफा देखने को मिल सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में गुरुवार दोपहर तक कोविड-19 के 2.783 करोड़ मामले और 491,000 से अधिक मौतों की संख्या दर्ज हुई है।

Share This Article