रांची: BJP (भाजपा) विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babu Lal Marandi) ने बुधवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर एक फोटो शेयर कर कहा,
अपने स्वभाव के विपरीत ये तस्वीर क्षमा मांगते हुए इसलिये पोस्ट (Post) करने को मजबूर हुआ कि झारखंड और देश-दुनिया को यह जानने का अधिकार है कि झारखंड को कौन चला रहे थे?
तस्वीर में हेमंत सोरेन जी अपने साथ बिचौलिए अमित अग्रवाल को आदरणीय रतन टाटा (Respected Ratan TATA) जैसे सम्मानित व्यक्ति से मिलना रहे हैं।