महेंद्रगढ़ : Haryana के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) से हनीट्रैप (Honeytrap) का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला ने लड़के को पहले फोन पर मीठी-मीठी बातें (Sweet Talk) करके घर बुलाया।
इसके बाद जबरन संबंध (Forced Relationship) बनाए। इतना ही नहीं उसका VIDEO भी बना लिया। इसके बाद जब लड़का घर से जाने लगा तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
महिला ने 5 से 6 बार की कॉल
आरोप लगाने वाले लड़के का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से अनजान नंबर (Unknown Number) से महिला उसके पास कॉल आ रही थी।
उसने 5 से 6 बार Call की और मिलने के लिए अपने घर बुलाया। इस पर वो भरोसा करके महिला के घर चला गया।
‘Video Recording दिखाकर मांगा 10 लाख रुपये’
आरोप है कि महिला ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाए। लड़के का आरोप है कि जब वो उसके घर से जाने लगा तो महिला ने Video Recording दिखाकर कहा कि 10 लाख रुपये दे। इससे वो घबरा गया।
इसके बाद महिला ने कहा कि सोने का कड़ा और चेन (Gold Bracelet and Chain) निकालकर दे।
‘SP से मिला सुनाई आपबीती’
इस पर उसने कहा कि कल दे देगा। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक (Police Officer) से मिला और आपबीती सुनाई। शनिवार सुबह से महिला उसे बार-बार फोन कर रही थी और पैसे मांग रही थी।
इसके बाद पुलिस ने महिला (Women) को रंगे हाथों पकड़ने के प्लान के तहत लड़के को एक लाख रूपये देने के लिए भेजा। इस दौरान नोटों के नंबर नोट कर लिए गए थे।
पुलिस ने महिला को ऐसे किया गिरफ्तार
जैसे ही लड़क ने उसे पैसे दिए तो पास ही खड़ी पुलिस की टीम (Police Team) ने महिला को रुपये के साथ अरेस्ट कर लिया। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि हनीट्रैप (Honeytrap) के मामले की शिकायत मिली थी।
इस पर त्वरित कार्रवाई (Quick Auction) करते हुए महिला को 1 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।