Temjen Imna Along : Nagaland के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री व BJP नेता तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) अक्सर अपने मजेदार Tweets को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) में छाए रहते हैं।
अभी हाल में उन्होंने एक ऐसा ही Tweet किया जो आते ही वायरल हो गया। उनका ये Tweet बीस लाख से ज्यादा Views बटोर चुका है जबकि 62 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे Like किया है।
दरअसल पांच अप्रैल को Temjen Imna Along ने अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उनके आसपास कुछ लड़कियां भी खड़ी हैं। देखने में ये तस्वीर सामान्य सी नजर आती है।
मगर इसके Caption ने नेटिजन का दिल जीत लिया। लोग जमकर उनकी तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं।
शेयर की गई अपनी तस्वीर पर लिखा कैप्शन
दरअसल उन्होंने Girls के साथ शेयर की गई अपनी तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं।
वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया!’ अलोंग का ये मजेदार Tweets नेटिजन को इतना पसंद आया कि करीब चार हजार रिट्वीट बटोर लिए।
उनके Tweet पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत हममुख और खुश मिजाज भी हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘सख्त लौंडे (Tough Guys) को ढेरों शुभकामनाएं।’ ऐसे ही राजीव राय नाम से कमेंट किया गया, ‘शादी वाली बात बनी की नहीं?’
यूजर ने किए मजेदार कमेंट
ऐसे ही एक Comment में लिखा गया, ‘सख्त लौंडा वो नहीं है जो ना पिघले, सख्त लौंडा वो है जो सही जगह पिघले।’
एक यूजर ने मजेदार कमेंट (Funny Comment) कर लिखा, ‘बस एक कोई हरी ड्रेस में होता तो लूडो की 4 गोटियां पूरी हो जाती।’
एक कमेंट में लिखा, ‘आंखें खुली हैं या बंद।’ एक User ने लिखा, ‘यहां तो अच्छे खासे लौंडे पिघल जाते हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘सर, मैं भी बहुत हंसमुख था लेकिन मेरी जब से शादी (Marriage) हुई है, पत्नी हंसने ही नहीं देती।’