नई दिल्ली: Cabinet Meeting – केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में तीन प्रतिशत का इजाफा किया है।
यह इजाफा 1 जुलाई से लागू होगा और अब यह मूल वेतन या पेंशन का 28 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार के फैसले का लाभ 47.14 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। फैसले से राजस्व पर 9488.70 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।