नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 540 मेगावाट की क्वार हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना को मंजूरी प्रदान की।
परियोजना से 197.5 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और इसे 54 महीनों में कमीशन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि परियोजना के लिए 4526.12 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चेनाब नदी पर बनेगी।
परियोजना को चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड तैयार करेगी। परियोजना से 197.55 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।
परियोजना को 54 महीनों में कमीशन किया जाएगा। इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 2700 लोगों को रोजगार मिलेगा।