Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री Hemant Soren की अध्यक्षता में 27 सितंबर को प्रोजेक्ट भवन में झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी।
कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) प्रोजेक्ट भवन में शाम 4:00 बजे से शुरू होगी। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम और लोकलुभावन प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
मंत्रिपरिषद् की बैठक के बारे में मंगलवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से यह जानकारी दी गई है।
इसमें कहा गया है कि हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद् की बैठक शुक्रवार (27 सितंबर) को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
20 सितंबर को हुई थी कैबिनेट की बैठक
बताते चलें इससे पहले 20 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में पेंशनधारी और सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowances) में बढ़ोतरी समेत 36 अहम प्रस्ताव पर मोहर लगी थी।