कैबिनेट मंत्रियों को प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस में किया गया कमरा आवंटित, जानिए…

News Update
2 Min Read
#image_title

Cabinet Ministers Allotted Rooms in Project Bhawan : हेमंत सरकार के मंत्रियों को प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस में ऑफिस का कमरा आवंटित (Rooms Allotted) कर दिया गया है।

इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (Secretariat and Monitoring Department) ने आदेश जारी कर दिया है। यहां जानिए किस मंत्री को कहां कितना कमरा आवंटित किया गया है।

कमरा आवंटन का ब्यौरा

० राधाकृष्ण किशोरः प्रोजेक्ट भवन, सेकेंड फ्लोर, कमरा नंबर 221,222,239 और 240

० दीपक बिरूआः प्रोजेक्ट भवन, ग्राउड फ्लोर, कमरा नंबरः 8, 9 और 43

० चमरा लिंडाः प्रोजेक्ट भवनः ग्राउंड फ्लोरः कमरा नंबरः211,212,212 A

- Advertisement -
sikkim-ad

० संजय प्रसाद यादवः नेपाल हाउस, थर्ड फ्लोर, कमरा नंबर 303 और 304

० रामदास सोरेनः एमडीआइ भवन, धुर्वा, फर्स्ट फ्लोरः कंमरा नंबर 101,102,103 और 104

० डॉ इरफान अंसारीः नेपाल ङाउसः ग्राउंड फ्लोरः कमरा नंबर 04 और 04 ए

० हफीजुल हसनः प्रोजेक्ट भवन, ग्राउंड फ्लोरः कमरा नंबर 5,6 और 7

० दीपिका पांडेय सिंहः प्रोजेक्ट भवन, सेकेंड फ्लोर, कमरा नंबर 216, 217, 218 और 219

० योगेंद्र प्रसादः नेपाल हाउस, फर्स्ट फ्लोरः कमरा नंबर 112 ए और 112 B

० सुदिव्य सोनूः नेपाल हाउस, ग्राउंट फ्लोरः कमरा नंबर 11

० शिल्पी नेहा तिर्कीः नेपाल हाउस, ग्राउंड फ्लोर, कमरा नंबर 1 और दो

Share This Article