नई दिल्ली: वैलैंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी आज के दिन को दुनियाभर में प्रेमी युगल चॉकलेट डे के रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं।
इस बीच चॉकलेट ब्रांड कैडबरी से फिर सवाल पूछे जाने लगे हैं कि उनकी चॉकलेट्स डेरी मिल्क हलाल है या नहीं। कैडबरी चॉकलेट ब्रांड की वर्तमान मालिक अमेरिकी कंपनी क्राफ्ट है।
कैडबरी से पहले भी ऐसे सवाल पूछे गए हैं। अब एक बार फिर कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका जवाब देना शुरू किया है।
दुनियाभर में ढेर सारे गैर-मुस्लिम लोग समझते हैं कि हलाल शब्द का इस्तेमाल सिर्फ मांसाहारी खाने के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन ये सच नहीं है। मूल रूप से अरबी भाषा के शब्द हलाल का मतलब होता है ‘जायज़’। सिर्फ मांसाहारी खाने के लिए ही नहीं बल्कि इसे पानी और फलों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
हलाल मीट के लिए भी नियम कुछ वैसे ही हैं। यानी जानवर को मारने के दौरान कुरान में दिए गए नियमों का पालन हुआ या नहीं?
दुनियाभर के मुस्लिम सामान्य तौर हलाल मीट ही खाते हैं या इसकी मांग करते हैं। हलाल सर्टिफाइड का टैग खाने की उन सामग्रियों पर इस्तेमाल किया जाता है जिनमें मीट का प्रयोग होता है।
कैडबरी अपने किसी भी प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार के मीट का इस्तेमाल नहीं करती।
साल 2018 में एक ट्वीट के जरिए कंपनी ने साफ किया था- यूके में हम जो चॉकलेट प्रोडक्ट बनाते हैं वो शाकाहारी और मुस्लिम डाइट फॉलो करने वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि हम हलाल सर्टिफाइड टैग का इस्तेमाल नहीं करते।