कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI और ED को दी अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की अनुमति

अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश करना होगा। इसके अलावा उन्होंने जेल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जेल के विजिटर्स बुक की मूल प्रति अदालत में जमा करानी होगी, ताकि यह पता चल सके कि उस अवधि के दौरान जेल में कौन-कौन आया है।

News Update
5 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति मामले में गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की अनुमति CBI और ED को दी है।

यह पहली बार है जब बनर्जी का नाम इस मामले में सीधे तौर पर आया है।

न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने आदेश दिया है कि भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार तृणमूल युवा के नेता कुंतल घोष की ओर से केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ लिखे पत्र को लेकर ED और CBI की टीम अभिषेक और कुंतल से पूछताछ कर सकती हैं।कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI और ED को दी अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की अनुमति Calcutta High Court allows CBI and ED to interrogate Abhishek Banerjee

हेस्टिंग्स थाने में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई

दरअसल, गत 6 अप्रैल को अलीपुर कोर्ट में पेशी के समय कुंतल घोष ने दावा किया था कि केंद्रीय एजेंसियां उस पर नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का नाम लेने के लिए दबाव बना रही हैं।

उसके पहले कुंतल ने प्रेसीडेंसी जेल (Presidency Jail) अधीक्षक के जरिए एक पत्र हेस्टिंग्स थाने को और उसी की प्रति अलीपुर कोर्ट के जज को भी भेजा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसी आधार पर हेस्टिंग्स थाने (Hastings Police Station) में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई थी।कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI और ED को दी अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की अनुमति Calcutta High Court allows CBI and ED to interrogate Abhishek Banerjee

अभिषेक बनर्जी ने 29 मार्च को शहीद मीनार मैदान में जनसभा की

इसी प्राथमिकी के खिलाफ हाईकोर्ट में लगी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने कहा कि राज्य के किसी भी थाने में किसी भी केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी के खिलाफ कोई भी प्राथमिकी बिना न्यायालय की अनुमति दर्ज नहीं की जाएगी।

जो प्राथमिकी दर्ज है उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं होगी। न्यायाधीश ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने 29 मार्च को शहीद मीनार मैदान में जनसभा की।

कुंतल और अभिषेक बनर्जी से कर सकती है पूछताछ

उन्होंने दावा किया कि इसके पहले सारदा मामले में गिरफ्तार किए गए कुणाल घोष और मदन मित्रा पर भी उनका नाम लेने के लिए केंद्रीय एजेंसियों ने दबाव बनाया था।

उसके ठीक बाद अगले दिन कुंतल घोष को कोर्ट में पेश किया गया था। उस दिन उसने वही दावा किया जो अभिषेक ने अपनी जनसभा में कही थी।

उसके बाद उसने डिस्ट्रिक्ट जज और थाने को जेल अधीक्षक के जरिए पत्र भेजा और फिर छह अप्रैल को पेशी के समय उसी तरह का दावा किया।

यह अपने आप में संदिग्ध (Suspicious) है। इसलिए केंद्रीय एजेंसी इस मामले में कुंतल और अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर सकती है।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI और ED को दी अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की अनुमति Calcutta High Court allows CBI and ED to interrogate Abhishek Banerjee

कोर्ट के आदेश पर वह ED हिरासत में

कोर्ट में सुनवाई के समय ED के अधिवक्ता फिरोज इडूलजी ने यह भी बताया कि 20 जनवरी को कुंतल के घर छापेमारी के बाद 21 जनवरी को उसे गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद कोर्ट के आदेश पर वह ED हिरासत में था। चौबीसों घंटे उसकी CCTV से निगरानी होती थी और कोर्ट के आदेश पर हर 48 घंटे पर उसकी चिकित्सकीय जांच होती थी।

तब उसे कई बार बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया लेकिन उसने कभी भी इस तरह के आरोप नहीं लगाए।

प्रेसीडेंसी जेल में शिफ्ट होने के बाद अभिषेक ने केंद्रीय एजेंसियों पर दबाव बनाने और बदनाम करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाये।

केंद्रीय एजेंसियां हर तरह से पूछताछ के लिए स्वतंत्र

जेल प्रबंधन की भूमिका को भी संदिग्ध बताते हुए न्यायाधीश ने कहा कि 21 मार्च से छह अप्रैल तक प्रेसीडेंसी जेल में प्रवेश और निकास के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखना होगा।

अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश करना होगा। इसके अलावा उन्होंने जेल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जेल के विजिटर्स बुक की मूल प्रति अदालत में जमा करानी होगी, ताकि यह पता चल सके कि उस अवधि के दौरान जेल में कौन-कौन आया है।

किसी ने कुंतल घोष पर इस तरह का बयान देने के लिए दबाव बनाया है या नहीं, इसकी पूरी जांच होगी। इस मामले में केंद्रीय एजेंसियां हर तरह से पूछताछ के लिए स्वतंत्र हैं।

Share This Article