अभिषेक बनर्जी की याचिका की तुरंत सुनवाई से कलकत्ता हाईकोर्ट का इनकार

लेकिन उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले से जुड़े दो मामले जस्टिस सिन्हा की बेंच को ट्रांसफर कर दिए

News Desk
3 Min Read

कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) की न्यायमूर्ति सुब्रत तालुकदार (Subrata Talukdar) और न्यायमूर्ति सुप्रतिम भट्टाचार्य (Supratim Bhattacharya) की खंडपीठ और बाद में मुख्य न्यायाधीश T.S. शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरणमय भट्टाचार्य की पीठ ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की याचिका पर त्वरित सुनवाई से शुक्रवार को इनकार कर दिया।

बनर्जी ने न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें केंद्रीय एजेंसियों को पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले से संबंधित एक मामले में उनसे पूछताछ करने की अनुमति दी गई थी।

अभिषेक बनर्जी की याचिका की तुरंत सुनवाई से कलकत्ता हाईकोर्ट का इनकार- Calcutta High Court refuses urgent hearing of Abhishek Banerjee's petition

बनर्जी के वकील को अवकाश पीठ से संपर्क करने की सलाह दी

जब बनर्जी के वकीलों ने शुक्रवार की सुबह न्यायमूर्ति तालुकदार की अगुवाई वाली खंडपीठ का दरवाजा खटखटाया, तो जस्टिस तालुकदार ने यह कहते हुए फास्ट-ट्रैक सुनवाई से इनकार कर दिया कि दिन के लिए निर्धारित मामलों में कुछ अन्य सुनवाई और फैसले लंबित हैं।

न्यायमूर्ति तालुकदार ने यह देखते हुए कि कलकत्ता उच्च न्यायालय सोमवार से ग्रीष्मावकाश में जा रहा है, बनर्जी के वकील को मौखिक रूप से एक अवकाश पीठ से संपर्क करने की सलाह दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

अभिषेक बनर्जी की याचिका की तुरंत सुनवाई से कलकत्ता हाईकोर्ट का इनकार- Calcutta High Court refuses urgent hearing of Abhishek Banerjee's petition

25-25 लाख रुपये का जुमार्ना भी लगाया

वहां मना करने पर, बनर्जी के वकील ने न्यायमूर्ति T.S. शिवगणनाम के नेतृत्व वाली खंडपीठ का दरवाजा खटखटाया। हालांकि, उस खंडपीठ ने भी सुनवाई से इनकार कर दिया और अवकाश पीठ के पास जाने की सलाह दी।

जस्टिस सिन्हा की पीठ ने गुरुवार को इस मामले में केंद्रीय एजेंसियों को Abhishek Banerjee और निष्कासित युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता कुंतल घोष से पूछताछ की इजाजत देते हुए दोनों पर 25-25 लाख रुपये का जुमार्ना भी लगाया था।

अभिषेक बनर्जी की याचिका की तुरंत सुनवाई से कलकत्ता हाईकोर्ट का इनकार- Calcutta High Court refuses urgent hearing of Abhishek Banerjee's petition

दो मामले जस्टिस सिन्हा की बेंच को ट्रांसफर कर दिए गए

अभिषेक बनर्जी का नाम तब सामने आया जब कुंतल घोष ने केंद्रीय एजेंसियों पर कथित घोटाले में तृणमूल महासचिव का नाम लेने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाते हुए एक स्थानीय थाने और एक निचली अदालत के न्यायाधीश को पत्र लिखा।

प्रारंभ में, न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने केंद्रीय एजेंसियों को अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने का अधिकार दिया था। लेकिन उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले से जुड़े दो मामले जस्टिस सिन्हा की बेंच को ट्रांसफर कर दिए गए।

Share This Article