फर्जी IAS बनकर देवघर उपायुक्त को फोन करने वाला गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: फर्जी आईएएस बनकर उपायुक्त को फोन करने वाले व्यक्ति रंजीत कुमार को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री को जैसे ही उक्त व्यक्ति के आईएएस होने पर शक हुआ तो उन्होने नबंर की जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई व व्यक्ति को ट्रेस करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

इसके बाद उक्त व्यक्ति को उपायुक्त की उपस्थिति में देवघर के स्थानीय होटल धनराज रेसिडेंसी से गिरफ्तार किया गया है।

चौंकाने वाला खुलासा सामने आया की रंजीत कुमार पूर्व में फर्जी अधिकारी बनकर कई कारनामे कर चुका है।

इस दौरान वह खुद को पकड़े जाने के बाद आईएफएस अधिकारी व यूनाइटेड नेशंस का डिप्लोमैट अधिकारी बता रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके पश्चात रात्रि में ही उपायुक्त द्वारा कड़ाई से पूछताछ में रंजीत कुमार ने कबूल किया कि वह फर्जी तरीके से वीआईपी सुविधा पाने के लिए ऐसे काम किया करता था।

व्यक्ति को नगर थाने भेज कर आगे की जांच पड़ताल की गई, जहां बांड भरवाने के बाद उसके आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।

Share This Article