फ्री का मच्छरदानी बांटने आए और खाली कर दिया गांव वालों के अकाउंट, साइबर अपराधियों की नई तरकीब…

दरअसल अपराधियों ने गांव के लोगों को मच्छरदानी वितरण के नाम पर ठगा और उनके बैंक खातों से हजारों रुपए उड़ा लिए

News Update
2 Min Read

Cyber Criminals New Trick: साहिबगंज जिले में साइबर अपराधियों (Cyber ​​criminals) ने ठगी करने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला।

साइबर अपराधियों ने जिले के रांगा थानांतर्गत तालझारी पंचयात के तिलभीटा गांव में गरीब आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय (Primitive Tribal Pahari Community) के लोगों को अपना शिकार बनाया।

दरअसल अपराधियों ने गांव के लोगों को मच्छरदानी वितरण के नाम पर ठगा और उनके बैंक खातों से हजारों रुपए उड़ा लिए।

रजिस्टर में ले गए थे आधार नंबर और अंगूठे का निशान

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव में एक कार में चार से पांच लोग सवार होकर आए। उन सभी ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग के एक NGO से हैं।

गांव के लोगों को मुफ्त में मच्छरदानी बांटने आए हैं। फ्री का नाम सुनते ही पूरा गांव मच्छरदानी लेने लगा। वह टीम सभी लोगों का आधार कार्ड नम्बर अपने रजिस्टर में अंकित कर सभी लोगों का अंगूठा का निशान लेकर चला गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद लोग मच्छरदानी लगाकर चैन की नींद सो गए। वहीं अगले दिन जब वे सब बैंक गये तो पता चला की इनके खाते में एक भी रुपया नहीं है। सभी गांव के लोगों के खाते से पैसा गायब हो चुका था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में गांव वालों ने रांगा थाना में लिखित आवेदन दिया है। मामले को लेकर साहिबगंज पुलिस अधीक्षक Amit Kumar Singh  संज्ञान लेते हुए बरहरवा SDPO के नेतृत्व में एक टीम गठन कर जल्द करवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि एसे अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा। जल्द इसकी गिरफ्तारी होगी।

Share This Article