न्यूज़ अरोमा पाकुड़: वन विभाग ने स्थानीय चेक नाका पर एक ट्रक से 18 ऊंटों को जब्त कर ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है।
जब्त ऊंटों में से एक की मौत हो गयी है, जबकि एक अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।
वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक से ऊंट कोलकाता ले जाए जा रहे थे।
वन चेक नाका पर ट्रक को रोक कर कागजातों की मांग की गयी तो चालक कोई कागज दिखा नहीं सका।
वनकर्मियों ने ट्रक पर भूंसे की तरह 16 ऊंट लदे थे।
वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि ट्रक से ऊंटों को उतारने के दौरान पाया कि एक ऊंट की माैत हो चुकी है, जबकि एक अन्य गंभीर था।
पुलिस ने जब्त राजस्थान के ट्रक के चालक रमजान अली निवासी हरियाणा और राजस्थान के निवासी खलासी साजिद काे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने ट्रक चालक, खलासी और ट्रक मालिक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत नगर थाना में मामला दर्ज कराया।