खूंटी: वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों के लिए मंगलवार को खूंटी प्रखंड परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में भारी संख्या में योग्य लाभुकों ने पेंशन के लिए आवेदन प्रपत्र जमा किये।
मौके पर प्रखंड प्रमुख रूकमिला देवी और उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप द्वारा दो दिव्यांगों को ट्राई रिक्शा दी गयी।
शिविर में 20 दिव्यांगों ने पेंशन केे लिए आवेदन प्रपत्र जमा किये।
इसके अलावा शिविर में वृद्धा पेंशन के 185 और विधवा पेंशन के लिए 48 लोगों ने आवेदन पत्र जमा किये।
मौके पर प्रमुख रूकमिला देवी ने कहा कि समाज के सभी योग्य लाभुकों को सरकार द्वारा पेंशन दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जो योग्य लाभुक अभी तक इसं योजना के लाभ से वंचित हैं, वे प्रखंड कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।
उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह सरकार योजनाओं की जानकारी दूसरे लोगों को दें।