मेदिनीनगर: जिले के पांच पंचायतों में गुरुवार को शिविर लगाया (Palamu Camp Organized) गया, जिसमें 2872 आवेदन प्राप्त किए गए।
हुसैनाबाद के कुर्मिपुर में लगाये गये शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, प्रमुख और मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कुर्मिपुर के शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Prime Minister Ujjwala Yojana) के तहत 11 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया गया। साथ ही 7 नये लाभुकों को ग्रीन राशन दिया गया।
इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत 4 लाभुकों को गृह प्रवेश के लिए सामग्री प्रदान किया गया। कृषि विभाग के तहत 5 लोगों को सरसों का बीज वितरण किया गया।
उपायुक्त दोड्डे ने कहा…
वहीं, सावित्री बाई फुले योजना के तहत 11 बच्चियों को चेक प्रदान किया गया। JSLPS की 32 सखी मंडल की दीदियों के बीच 16 लाख का चेक दिया गया।
शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त दोड्डे (Deputy Commissioner Dodde) ने कहा कि एक ही स्थल से सभी योजनाओं से आम जनों को उनके घर में ही लाभान्वित करना शिविर का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने सभी से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने व उसकी पावती लेने की अपील की ताकि उनके द्वारा दिए गए आवेदन को कभी भी ट्रैक किया सके।