रांची में जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर लगेगा कैंप, सभी बूथों में बीएलओ को उपस्थित रहने का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची जिला के सभी मतदान केंद्रों पर अब पांच और छह दिसंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा।

28 और 29 नवंबर को लगाये गये विशेष कैंप में कई लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने, सुधार और बूथ में नाम स्थानांतरण के लिए आवेदन दिये। विशेष कैंप के दौरान सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे।

रांची उपायुक्त छवि रंजन ने इस संबंध में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।

मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं अपना नाम

योग्य नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है या जो छूट गये हैं, वो वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। बूथों में बीएलओ सभी तरह के प्रपत्र के साथ मौजूद रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने, स्थानांतरित करने और हटाने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

मतदान केन्द्रों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरुरी

विशेष कैंप के दौरान मतदान केन्द्रोें मेें कोविड-19 सुरक्षामानकों का अनुपालन आवश्यक है। मतदान केन्द्र पर पहुंचने वाले व्यक्ति को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

Share This Article