बोकारो: चास नगर निगम क्षेत्र के शहरी बेघरों को आवास उपलब्ध कराने के लिए नौ फरवरी को शिविर लगाकर पंजीकरण किया जाएगा।
नगर विकास एवं आवास विभाग के सहायक निर्देशक ने अपर नगर आयुक्त को पत्र लिखकर लाभुकों को जागरूक करने का निर्देश दी है।
अधिक से अधिक जरूरतमंद लाभुक योजना का लाभ ले सके।
इसके लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों में होर्डिंग लगाने एवं पैंफलेट बांटने को कही है। मेला लगाकर लाभुकों का पंजीकरण करना है।
इसमें लाभुक का अंश दान 60 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। बाकि 40 प्रतिशत सरकार सब्सिडी देने का काम करेंगी। लाभुक को अंश दान किस्त में देना है।
अंशदान के लिए लाभुक को बैंक से आसान किस्त में लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा। पंजीकरण के बाद 18 माह के अंदर लाभुक को फ्लैट बनाकर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इच्छुक लाभुक पांच हजार रुपये जमा कर पंजीकरण करा सकते हैं।
316 वर्ग फीट में बने आवासीय परिसर में रहेगा सारा सुविधा: लाभुकों की सुविधा के लिए 316 वर्ग फीट में बनाये जाने वाले फ्लैट में सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी। जलापूर्ति, विद्युतीकरण, पार्किंग, सड़क, कांटेदार तार की चाहरदीवारी, आधारभूत संरचना, पार्क, बच्चों के खेलने का मैदान सहित अन्य जरूरी सुविधा से युक्त बनाया जाएगा।
मात्र एक रुपये स्टांप शुल्क जमा कर फ्लैट का रजिस्ट्री किया जाएगा। प्रत्येक प्लैट में लि¨वग रूम, बाथरूम, शौचालय, बेडरूम, रसोईघर, बाथरूम, बालकनी आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगा।
लाभुकों को लागत का 60 प्रतिशत ही करना है अंशदान
चास नगर निगम क्षेत्र के वैसे लाभुक जिनके पास पक्का मकान नहीं है तो नगर निगम आपके लिए 5.61 लाख का घर 3.11 लाख रुपये में देने जा रहा है। यह काम चास नगर निगम ने शहरी बेघरों को आवास उपलब्ध कराने के लिए किया है। इसके लिए मेला लगाकर पंजीकरण किया जा रहा है। कालापत्थर में 640 फ्लैट का निर्माण कराकर लोगों को आवास उपलब्ध कराना है। अभी तक मात्र चार प्रतिशत लाभुकों ने पंजीकरण कराया है। आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक की सलाना आय तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए। साथ ही 17 जून 2015 से शहरी क्षेत्र के स्लम में निवास करने वाला होना चाहिए। लाभुक व उनके परिवार के किसी सदस्य के नाम देश में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।