रांची: कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण ( Kantatoli Flyover Construction ) में अवरोध उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने शनिवार को अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत सदर सीओ अमित भगत (Sadar CO Amit Bhagat) के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में YMCA से कोकर चौक के बीच अतिक्रमण हटाया गया।
कोकर चौक तक सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया
इस दौरान पेट्रोल पंप और एकलव्य इन्क्लेव (Petrol Pump and Eklavya Enclave) की बाउंड्री तोड़ी गई। वहीं अतिक्रमण हटाने के क्रम में जिला प्रशासन की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा।
CO ने बताया कि YMCA से कोकर चौक तक के बीच के सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया है। और अब इससे फ्लाईओवर निर्माण (Flyover Construction) में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।