बोकारो: जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर एलपीजी से चलने वाले टैंपो को सीएनजी में परिवर्तन करने के निर्णय का टैम्पो चालकों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
नया मोड़ स्थित ट्रैफिक कार्यालय के निकट परिवहन विभाग के आईटी असिस्टेंट ऑफिसर संतोष कुमार ने कई टेंपू को जब्त कर सीएनजी में परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे थे। इसी दौरान टैम्पो चालको ने इसका भारी विरोध किया।
लोगों को कहना था कि जिला परिवन पदाधिकारी बोकारो द्वारा मौखिक रुप से आश्वासन दिया गया था कि दिसंबर तक सबको सीएनजी में परिवर्तन करा लेना है जिस सहमति चालको ने भी दी थी परंतु बार-बार अभी उनके द्वारा दिया गया समय खत्म भी नही हुए और फिर से हमारे टेम्पो को जब्त कर लिया जा रहा है वही कुछ टेम्पो चालकों ने तों अधिकारियों पर पैसे लेकर छोड़ने तक का भी आरोप जड़ दिया।
चालकों के विरोध के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी बेरंग वापस लौटे वही जब इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले महीने जब यूनियन के साथ बैठक हुई थी तो उन्होंने कहा था एक सप्ताह में हम लोग एलपीजी से सीएनजी में तब्दील कर लेंगे लेकिन महीनों बीतने के बाद नहीं होने पर हमने कार्रवाई प्रारंभ की है और विरोध करने वाले टैम्पो चालकों को पर सरकारी काम में बाधा का केस दर्ज होगा और करवाई की जाएगी एलपीजी से गाड़ी नहीं चलाने का सरकारी निर्देश दिया गया है, वहीं ऑटो चालकों के द्वारा पैसे लेकर छोड़ने वाली बात पर उन्होने कहा की आरोप लगाना आसान होता है इसे प्रमाण करना होगा।