भोपाल: मध्य प्रदेश में अवैध रुप से अन्य देशों से आकर रहने वाले प्रवासियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देष जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा, प्रदेश में किसी भी तरह के सांप्रदायिक तनाव व हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय व सु²ढ़ करते हुए शांति समितियों के माध्यम से जनसामान्य के निरंतर संपर्क में रहे।
शांति समितियों की बैठक थाना तथा जिलास्तर के साथ-साथ मोहल्ला स्तर पर भी आयोजित हो। प्रदेश में अन्य देशों से आए अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महिलाएं, बच्चे, दलित, गरीब सहित सभी स्वयं को सुरक्षित महसूस करें, ऐसी व्यवस्था आवश्यक है। कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराधों में त्वरित कार्यवाही की गई है। प्रदेश को कानून व्यवस्था में आदर्श राज्य बनाना है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कानून व्यवस्था में किसी तरह की ढील बर्दाश्त करने की बात कहते हुए कहा कि माफिया, गुंडों, डकैतों, नक्सलियों पर नियंत्रण के लिए सभी जिलों में प्रभावी कार्रवाई जारी रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र से पकड़े गए चार संदिग्ध आकंतवादियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और इस प्रकरण के सभी पहलुओं पर विस्तार से जांच के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मकान मालिक, किरायेदार को रखने से पहले, उनकी जांच व सत्यापन आवश्यक रूप से कराएं।