नई दिल्ली: Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में गुरुवार को वाम दलों के नेताओं सीताराम येचुरी से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने कहा कि हमारी पार्टी और वाम दलों का मानना है कि सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों (Secular Forces) का एक साथ आना बेहद जरूरी है। देश और संविधान (Constitution) को बचाना है।
समय आने पर उसकी घोषणा की जाएगी
इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हराना बेहद जरूरी है। अन्य पार्टियों से भी बातचीत चल रही है और अब यह एक मुहिम बन गई है, जहां विपक्षी दल एकजुट आ रहे हैं।
जहां तक चेहरे की बात है तो समय आने पर उसकी घोषणा की जाएगी। नीतीश कुमार और सभी विपक्षी दलों के नेताओं की यही भूमिका है कि जितना ज्यादा हो सके, उतने दलों को जोड़ा जाए।
विपक्ष के एक फ्रंट पर लड़ने के मुद्दे पर सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रत्येक राज्य की परिस्थितियां अलग-अलग हैं। केरल (Kerala) में कांग्रेस और कम्युनिस्ट आमने-सामने हैं। अगर कोई फ्रंट बनता है तो वह चुनावों के बाद ही बनेगा जैसा कि 1999 और 2004 में हुआ था।