पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों (Graduate and Teacher Constituencies) के पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का शोर बुधवार की शाम 4 बजे थम जाएगा।
इन पांच सीटों के लिए कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान (Candidate Field) में अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। इसके लिए 31 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
48 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच सही पाए गए
राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के तरफ से यह कहा गया है कि, आम चुनावों (General Elections) की तरह ही स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों (Teacher Constituencies) के चुनाव को लेकर मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार MLA Election को लेकर कुल 48 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए। अब इसको लेकर दो दिन बाद मतदान होने हैं।
सारण शिक्षक निर्वाचन सीट खाली
मालूम हो कि, Bihar Legislative Council में चार विधान पार्षदों का कार्यकाल 8 मई 2023 को पूरा हो जाएगा। जिसमें सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव (Virendra Narayan Yadav), गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का नाम शामिल है।
जबकि एक सीट पर उपचुनाव (By-Election) होना है। विधान पार्षद केदार नाथ पाण्डेय के निधन के बाद से सारण शिक्षक निर्वाचन सीट खाली पड़ी है। इसी कारण वहां उपचुनाव होना है।
BJP की झोली में सिर्फ गया स्नातक की सीट
जानकारी हो कि, बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए 31 मार्च को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव (Biennial Election) के लिए गया स्नातक, गया शिक्षक, सारण स्नातक, सारण शिक्षक और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Kosi Teachers Constituency) के लिए महागठबंधन और BJP के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है।
इन पांच सीटों पर महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनमें चार सीटों पर उनका कब्जा रहा है। BJP की झोली में सिर्फ गया स्नातक की सीट है, जिस पर वरिष्ठ नेता अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) इस बार भी पार्टी के उम्मीदवार हैं।
विधानपरिषद चुनावों के लिए 6 मार्च को अधिसूचना जारी की गई
आपको बताते चलें कि, विधानपरिषद चुनावों के लिए इसी माह 6 मार्च को अधिसूचना (Notification) जारी की गई थी। जिसके बाद 13 मार्च तक उम्मीदवारी का पर्चा भरा गया।
वहीं, जीन अभ्यर्थियों को अपना नाम वापसी करवाना था वो 16 मार्च तक नाम वापसी करावा लिए। इसके उपरांत अब 31 मार्च को वोटिंग होगी और फिर चुनाव का रिजल्ट (Election Results) 5 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा।