रांची : राज्य से ‘हज 2022’ (‘Hajj 2022’) में जाने वाले यात्रियों को टीका लगाने के लिए हर जिले में शिविर लगाया जाएगा।
इसके लिए झारखंड राज्य हज कमेटी (Jharkhand State Haj Committee) ने शिविर लगाने की तिथि और स्थान निर्धारित कर दी है।
इसके तहत रांची और खूंटी के हज यात्रियों को मैनेनजाइटीस, ओरल पोलियो समेत अन्य टीका के लिए दो दिवसीय शिविर अंजुमन अस्पताल (Anjuman Hospital) में लगाया जाएगा।
हज यात्रियों को हेल्थ कार्ड भी प्रदान किया जाएगा
यस शिविर 11 व 12 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक लगेगा।
हज के नोडल पदाधिकारी मो. जसीम आजाद ने बताया कि शिविर के कोडिनेटर्स से RCH , नामकुम से टीका (Vaccination) प्राप्त करने का आग्रह किया गया है। इस शिविर में ही हज यात्रियों को हेल्थ कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।