India and Canada Relations : भारत और कनाडा (India and Canada) के बीच खूब तानातानी हो रही है।
18 जून को खालिस्तानी आतंकी निज्जर (Terrorist Nijjar) की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी जिसका आरोप अब कनाडाई प्रधानमंत्री भारत पर लगा रहे हैं।
इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच और भी ज्यादा तनाव हो गया। इसी बीच अमेरिकी न्यूज पोर्टल ‘The Intercept’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि निज्जर की हत्या के बाद अमेरिकी एजेंसी FBI US में रहने वाले खालिस्तानियों से संपर्क साध रही थी और उन्हें सावधान कर रही थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कई खालिस्तानियों से FBI ने संपर्क किया और कहा कि उनकी भी जान को खतरा हो सकता है।
आतंकी निज्जर भारत में बैन
निज्जर खालिस्तान Tiger Force का आतंकी था जिसे भारत ने बैन कर दिया था। अमेरिकन सिख कॉकस कमेटी (Sikh Caucus Committee) के संचालक प्रीतपाल सिंह ने द इंटरसेप्ट को बताया कि कैलिफोर्निया के कई लोगों के पास एफबीआई का फोन आया था और कहा गया था कि निज्जर की हत्या हो गई है।
उन्होंने कहा, FBI के दो स्पेशल एजेंट्स (Special Agents) मुझसे भी मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि मेरी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि मुझे सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि यह नहीं बताया गया कि किससे सावधान रहना है।
अमेरिका कर रहा कनाडा की मदद
नाम ना बताने की शर्त पर दो अन्य अमेरिकी सिखों ने भी कहा कि FBI एजेंट्स उनके पास भी आए थे। इस बारे में FBI ने इंटरसेप्ट से कुछ नहीं कहा है।
बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने भी शुक्रवार को कहा था कि वह निज्जर की हत्या की जांच में कनाडा की मदद कर रहे हैं।
बता दें कि समाने आ रही बातों से यही लगता है कि जस्टिन ट्रूडो की इस हिमाकत के पीछे फाइव आइज अलायंस के देश भी काम कर रहे हैं जो कि सामने आने से कतरा रहे हैं।
अमेरिकी राजदूत ने कहा…
बता दें कि कनाडा में तैनात अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन (David Cohen) ने भी दावा किया है कि फाइव आइज अलायंस की जानकारी के आधार पर ही कनाडा ने भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का इल्जाम लगाया है। हालांकि कनाडा अब तक इस बारे में कोई सबूत नहीं दे पाया है।
वहीं भारत ने कनाडा के इस आरोप को बेतुका और मनगढ़ंत करार दिया है। कनाडा की कार्रवाई के जवाब में भारत ने ना केवल कनाडाई राजनयिक (Canadian Diplomat) को देश निकाला दिया बल्कि कनाडा की Visa सेवा को भी सस्पेंड कर दिया।