तनातनी! भारत का कड़ा रुख, कनाडाई नागरिकों के लिए सस्पेंड की वीजा सर्विस

पहले दोनों देशों के डिप्लोमेट्स को सस्पेंड किया और अब नई दिल्ली ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है

News Aroma Media
2 Min Read

Canada-India Relations : भारत और कनाडा के बीच का तनाव (India and Canada Tension) अलग रुख ले रहा है।

पहले दोनों देशों के Diplomats को सस्पेंड किया और अब नई दिल्ली ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं (Visa Services) को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है। ये भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा कदम है।

तनातनी! भारत का कड़ा रुख, कनाडाई नागरिकों के लिए सस्पेंड की वीजा सर्विस-Tension! India's tough stance, visa service suspended for Canadian citizens

कनाडाई वेबसाइट पर मैसेज

वीजा सेवाओं के निलंबन की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि कनाडा में वीजा आवेदन केंद्र चलाने वाले BLS इंटरनेशनल ने इस संबंध में अपनी कनाडाई वेबसाइट (Canadian website) पर एक Message  Post किया है।

इस संदेश में लिखा, “भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों की वजह से 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीजा सेवाओं (Visa services) को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।”

- Advertisement -
sikkim-ad

तनातनी! भारत का कड़ा रुख, कनाडाई नागरिकों के लिए सस्पेंड की वीजा सर्विस-Tension! India's tough stance, visa service suspended for Canadian citizens

भाषा स्पष्ट है…

मामले पर एक भारतीय अधिकारी ने निलंबन की पुष्टि की लेकिन इसको लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, “भाषा स्पष्ट है और यह वही कहती है जो वह कहना चाहती है।” यह पहली बार है जब भारत ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के बाद VISA निलंबित किया है।

इससे पहले विदेश मंत्रालय की ओर से Advisory जारी करके कहा गया था कि कनाडा जाने वाले भारतीय नागरिक सावधानी रखें।

ऐसे किसी भी इलाके में न जाएं जहां पर भारत विरोधी घटनाएं हुई हों या फिर ऐसा होने की आशंका हो। कनाडा में हेट क्राइम (Hate Crime) बढ़ गया है और वहां जाने पर सावधानी बरतें।

तनातनी! भारत का कड़ा रुख, कनाडाई नागरिकों के लिए सस्पेंड की वीजा सर्विस-Tension! India's tough stance, visa service suspended for Canadian citizens

भारत ने की कनाडा से सबूत की मांग

20 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के दौरान ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे थे।

उसके बाद से भारत लगातार कनाडा (Canada) खिलाफ एक्शन में है। भारत ने कनाडा से कहा कि जो आरोप लगाए हैं उसके सबूत पेश करने होंगे।

Share This Article