नई दिल्ली: कनाडा आधारित गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) दमदमी टकसाल खालसा सेवा सोसायटी, गाजीपुर बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों को मुफ्त दवाइयां प्रदान कर रहा है।
एनजीओ से जुड़े एक फिजियोथेरेपिस्ट अरविंदर सिंह ने आईएएनएस को बताया, हम इस साल जनवरी से किसानों को मुफ्त चिकित्सा सेवा दे रहे हैं।
सिंह ने कहा कि उन्होंने सिंघु बॉर्डर पर एक शिविर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि शिविरों में दवाएं और फिजियो मशीनें उपलब्ध हैं।
यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कई गैर सरकारी संगठन आंदोलनकारी किसानों को मुफ्त मदद प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने आईएएनएस को बताया कि एनजीओ की टीम हर समय शिविरों में मौजूद रहती है और लगातार किसानों के रक्तचाप की जांच कर रही है।
मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई जाती है।